उत्तराखंड ने शिक्षा के क्षेत्र में साढे तीन साल के भीतर किए ऐतिहासिक काम: शिक्षा मंत्री

0
351

गुरूवार को राज्य के विकास और शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आरोपों पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और भाजपा ने दोहरा हमला बोला। शिक्षा मंत्री ने कहा कि, साढे तीन साल के भीतर उत्तराखंड ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किए हैं। रही बात सिसोदिया की बहस की चुनौती देने की, तो वो खुद को भगवान न समझें। उत्तराखंड अतिथि देवोभव की संस्कृति वाला प्रदेश है, इसलिए हर आने वाले का सम्मान किया जाता है।

उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाना हास्यास्पद

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाना हास्यास्पद है। हालिया साढे तीन साल में सरकार ने समान शिक्षा लागू करने के लिए एनसीईआरटी की किताबें लागू करने का ऐतिहासिक फैसला किया। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए मुफ्त किताब और यूनिफार्म योजना में डीबीटी के जरिए हर छात्र के बैंक खाते में धन जमा कराने की व्यवस्था की। कानून बनाकर तबादला उद्योग का सफाया किया। राज्य के हालात के अनुसार कानून को धीरे धीरे पूरी तरह से लागू किया जा रहा है।

मालूम हो कि पिछले दिनों सिसोदिया ने राज्य के विकास कार्यों को लेकर सरकार को खुली बहस की चुनौती दी थी। इसके लिए वो देहरादून आए भी थी। सिसोदिया की चुनौती को पहले स्वीकार कर चुके सरकारी प्रवक्ता मदन कौशिक ने बाद में सिसोदिया को अगंभीर करार देते हुए बहस में आने से मना कर दिया था।

LEAVE A REPLY