नेटबॉल में उत्तराखंड का दबदबा,खेल मंत्री रेखा आर्या ने विजेताओं को पहनाए मेडल

0
3

देहरादून,9 फरवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने नेटबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

फाइनल में चूके, पर दिल जीता:

उत्तराखंड की पुरुष टीम फाइनल मैच में मामूली अंतर से गोल्ड मेडल से चूक गई,

लेकिन उन्होंने अंतिम क्षणों तक जोरदार संघर्ष किया,

जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। टीम ने सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

महिला टीम ने भी दिखाया दम:

नेटबॉल की महिला स्पर्धा में भी उत्तराखंड की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।

खेल मंत्री ने दी बधाई:

खेल मंत्री रेखा आर्या ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम के कंचनजंगा हॉल में नेटबॉल के विजेताओं को पदक पहनाए और सभी विजेताओं को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि नेटबॉल में उत्तराखंड की पुरुष टीम ने फाइनल में जिस तरह से संघर्ष किया, वह काबिले तारीफ है।

उन्होंने महिला टीम के प्रदर्शन की भी सराहना की और कहा कि अभी नेटबॉल में कई इवेंट बाकी हैं

और आशा है कि हमारी टीमें आने वाले इवेंट में गोल्ड भी लेकर आएंगी।

ऑल इंडिया नेटबॉल संगठन के अध्यक्ष ने की मेजबानी की तारीफ:

इस मौके पर ऑल इंडिया नेटबॉल संगठन के अध्यक्ष हरिओम कौशिक ने कहा कि उन्होंने कई बार राष्ट्रीय खेलों में शिरकत की है,

लेकिन ऐसी मेजबानी इससे पहले कहीं देखने को नहीं मिली।

उन्होंने खेलों के दौरान शानदार खेल सुविधाओं और रहने, खाने, ठहरने आदि की उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं के लिए खेल मंत्री रेखा आर्या को धन्यवाद और आशीर्वाद दिया।

विजेताओं की सूची:

पुरुष वर्ग:

  • गोल्ड मेडल: हरियाणा
  • सिल्वर मेडल: उत्तराखंड
  • ब्रॉन्ज मेडल: हिमाचल प्रदेश और दिल्ली

महिला वर्ग:

  • गोल्ड मेडल: हरियाणा
  • सिल्वर मेडल: राजस्थान
  • ब्रॉन्ज मेडल: उत्तराखंड और तेलंगाना

उत्तराखंड के खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन राज्य के लिए गर्व की बात है और यह दिखाता है कि राज्य में खेलों के विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।