कोरोना से निबटने के लिए उत्तराखंड सरकार ने किया अच्छा काम: जेपी नड्डा

0
395

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार शाम को प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों के साथ हुई वर्चुअल कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पार्टीजनों से अपील की कि वे केंद्र एवं राज्य सरकारों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने राज्य में कोविड-19 पर नियंत्रण को उठाए गए कदमों के लिए त्रिवेंद्र सरकार की पीठ थपथपाई। साथ ही राज्य सरकार का आह्वान किया कि स्वदेशी को अपनाने के लिए उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए।

चलते रहिये चलते रहिये समाज की तस्वीर बदलते रहिये का दिया मंत्र

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि कोरोनाकाल में सभी को डिजिटल माध्यम से सक्रिय रहना होगा। उन्होंने कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र द्वारा उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही आत्मनिर्भर भारत योजना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से निबटने के लिए उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने भी अच्छा काम किया है। उन्होंने पार्टीजनों को चलते रहिये चलते रहिये समाज की तस्वीर बदलते रहिये का मंत्र भी दिया।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने सवा तीन साल के कार्यकाल में जनता से किए 85 फीसद वादे पूरे कर दिए हैं। शेष को जल्द पूरा करने का प्रयास है। उन्होंने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी समेत तमाम फैसलों का जिक्र किया। साथ ही कोरोनाकाल के दौरान उठाए गए कदमों के साथ ही अर्थव्यवस्था को उबारने को उठाए जा रहे कार्यों का ब्योरा रखा।

प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि पार्टीजनों को केंद्र व राज्य की उपलब्धियां बूथ स्तर तक ले जानी होंगी। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की अगुआई में जो सेवा कार्य किए गए, वह अपने आप में मिसाल है।

LEAVE A REPLY