वरुण ने गठबंधन के नेताओं को बताया पाकिस्तानी

0
120

भाजपा नेता वरुण गांधी अपनी मां मेनका गांधी के लिए सुल्तानपुर में प्रचार करने के लिए गए थे। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की अगर आपने गठबंधन को जीता दिया तो भईया ये तो पाकिस्तान के आदमी है। उन्होंनें कहा कि मैं यहां अपने मां के लिए नहीं बल्कि भारत मां के लिए आपसे मिलने आया हूं।

वरुण ने क्या आप भारत मां के नाम पर वोट देने के लिए तैयार है, क्या आप हिंदुस्तान के साथ हैं, या पाकिस्तान के साथ है। यदि आपने गठबंधन के जीता दिया तो भैया ये तो पाकिस्तान के आदमी है। क्या मैं गलत कह रहा हूं। किसने गोली मारी राम भक्तों पर 500 आदमियों का खून बहाया हम भूल नहीं सकते इन बातों को, चाहें कोई भूले या ना भूला। क्या मैं झूठ बोल रहा हूं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियों में जनसभा में मौजूद लोग भी वरुण की हां में हां मिल रहे हैं।

राजनीतिक कैरियर में नहीं लगा कोई दाग

अपनी मां मेनका गांधी के प्रचार के दौरान वरुण ने कहा कि मेरी मां चुनाव लड़ रही हैं। वह एक अच्छी इंसान है, वह मानवता में विश्वास रखती है, वह ईमानदार है और पिछले 35 वर्षों के अपने राजनीतिक कैरियर में उनपर कोई दाग नहीं लगा है। लेकिन फिर भी, मैं अपनी मां के लिए नहीं बल्कि भारत माता की ओर से आपसे मिलने आया हूँ।

सुल्तानपुर में प्रचार के दौरान वरुण गांधी ने कहा था कि किसी से डरने की जरुरत नहीं है। केवल एक से डरा जाता है और वह है भगवान। लोगों को अपने पाप और गुनाहों से डरना चाहिए, किसी मोनू टोनू से डरने की जरुरत नहीं है। मैं खड़ा हूं यहां, मैं संजय गांधी के लड़का, मैं इन लोगों से अपने जूते खुलवाता हूं।

LEAVE A REPLY