देहरादून पुलिस में शोक की लहर, एएसआई निर्मलेश नौडियाल का आकस्मिक निधन

0
4

देहरादून,26 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून पुलिस कार्यालय में आज शोक की लहर दौड़ गई,

जब अपर उप निरीक्षक (एएसआई) निर्मलेश नौडियाल का आकस्मिक निधन हो गया.

श्री नौडियाल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया

और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

उन्होंने ईश्वर से परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य और शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की

मूल निवासी और परिवार

दिवंगत निर्मलेश नौडियाल मूल रूप से ग्राम तिमली तल्ली, पोस्ट पेडल्स्यूं, जिला पौड़ी गढ़वाल के निवासी थे.

उन्होंने 1984 में पुलिस विभाग में अपनी सेवा शुरू की थी.

उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है,

जो वर्तमान में विद्या विहार फेज 2, पटेलनगर, देहरादून में रहते हैं.

श्री नौडियाल के निधन से देहरादून पुलिस परिवार में शोक की लहर है.

पुलिस विभाग में उनके सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.