चाहे देश विरोधी कहें, पर मैं वायुसेना की स्ट्राइक का समर्थन नहीं करती हूंः महबूबा मुफ्ती

0
543

पाकिस्तान से युद्ध की पैरवी करने वालों को पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रधान महबूबा मुफ्ती ने असली जाहिल करार दिया। उन्होंने कहा कि चाहे मुझे देश विरोधी कहें, लेकिन मैं वायुसेना की स्ट्राइक या इसके बाद युद्ध का समर्थन नहीं करती हूं।

मंगलवार को महबूबा ने ट्विटर पर लिखा कि वायुसेना की स्ट्राइक पर लोगों में युद्धोन्माद है। ज्यादातर लोग अंजान है, लेकिन पढ़े लिखे लोगों का युद्ध को लेकर उत्साह दिखाना ही असली जहालत है।

उन्होंने लिखा है कि मैं शांति की पैरवी करती हूं, जानें कुर्बान करने के बजाए उन्हें बचाया जाए। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे लोगों से सहमत नहीं हूं, जो युद्ध की मांग कर देशभक्ति का सुबूत देने के लिए कह रहे हैं।

युद्ध से कश्मीरियों को होगा सबसे अधिक नुकसान

महबूबा ने लिखा कि जब पाकिस्तान अपने इलाके में कोई मौत न होने का दावा कर संकेत दे रहा है कि वह सुलह के मूड में है तो उस समय हालात और बिगाड़ना सही नहीं है। अगर ऐसा हुआ तो इसका सबसे अधिक नुकसान कश्मीरियों को होगा।

LEAVE A REPLY