उत्तराखंड … कोलकाता की युवती से दुष्कर्म मामले में न्याय के लिए आप पहुंची पुलिस महानिदेशक के दफ्तर

0
3759

रिपोर्ट … page3news.co.in
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोलकाता निवासी युवती के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपियों को दंडित किए जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने पुलिस महानिदेशक अनिल रतूडी को ज्ञापन दिया। इसके अलावा आप ने विकासनगर स्थित होटल क्लॉसिक में अनैतिक देह व्यापार संचालित किये जाने के मामले पर भी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस महानिदेशक को सौंपे अपने ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने कहा कि पिछले दिनों देहरादून के प्रेमनगर में पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की शर्मनाक घटना घटित हुई हैं। इससे देवभूमि उत्तराखंड के लोग शर्मशार हुए हैं। प्रेमनगर पुलिस ने दो आरोपियों को तो जेल भेज दिया है लेकिन मुख्य आरोपी जो राजनैतिक क्षेत्र से जुड़े हैं वो अभी तक पुलिस की पहुँच से बाहर हैं जो चिंता का विषय है। पुलिस महानिदेशक को सौंपे गये अपने ज्ञापन के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने अपेक्षा और माँग की है कि प्रदेश में महिला सुरक्षा और महिला सम्मान के हनन की किसी भी घटना में पुलिस प्रशासन द्वारा बिना किसी राजनैतिक दबाव व राजनैतिक संरक्षण के दोषियों पर तत्काल कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जायेए ताकि देवभूमि उत्तराखंड का सम्मान और गौरव बना रहे। प्रतिनिधिमंडल मंडल में प्रदेश संचालन समिति अध्यक्ष नवीन पिरशालीए कुलदीप सहदेवए उमा सिसौदियाए राव नसीमए विशाल चौधरीए जितेन्द्र पंतए विपिन खन्नाए विनोद बजाजए शैलेश तिवारीए पवन रावत उपस्थित रहे।