कांग्रेस की सीएम को ‘पाती’ … पानी संकट दूर कराओ

0
490

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य में भारी पेयजल संकट पर चिंता प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को पत्र लिखकर पेयजल संकट से निपटने के लिए शीघ्र प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को लिखे पत्र में प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य में भंयकर सूखे की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है, पेयजल के संकट से जनता जूझ रही है। राज्य के लगभग 50 प्रतिशत पेयजल श्रोत अपै्रल माह से ही सूख चुके हैं तथा आने वाले समय में सूखा पहले की अपेक्षा और अधिक कष्टदायक होने जा रहा है। राज्य में समय से वर्षा न होने के कारण पेयजल का गम्भीर संकट उत्पन्न हो गया है। गर्मी अपने चरम पर है तथा नदियों का जल स्तर निर्धारित मात्रा से निचले स्तर पर आ गया है, फलस्वरूप पहाड की वर्षा आधारित तथा मैदान की सिंचाई आधारित दोनों जगह की फसलें सूख गई हैं। राज्य का किसान परेशान है परन्तु राज्य सरकार द्वारा सूखे से निपटने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। राज्य के सभी असिंचित खेती वाले क्षेत्रों में खरीफ की फसल की संभावना नष्ट हो गई है। सूखे की मार झेल रहे किसानों की आर्थिक स्थिति बदतर हो गई है, कृषि कार्य के लिए, लिये गये ऋणों की अदायगी उनके कष्टों को और बढ़ा रही है।