पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए। वहीं छात्र संगठनों ने भी रोष जाहिर किया। छात्र संगठनों ने अपने-अपने कॉलेजों में इसका विरोध किया। वहीं संगठनों ने कैंडल मार्च भी निकाला। आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए छात्र संगठनों ने हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। राजकीय पॉलिटेक्निक पित्थुवाला में पुलवामा में आतंकी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। कॉलेज प्राचार्य एके सक्सेना ने कहा कि पूरे देश के लिए शोक का विषय है। इसके खिलाफ पूरे देश को एक होना चाहिए। श्रद्धांजलि सभा में समस्त छात्र और शिक्षक मौजूद रहे। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी।
विवि के चांसलर जितेंद्र जोशी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। लॉ कॉलेज के प्राचार्य डा. राजेश बहुगुणा ने छात्रों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार रहने की अपील की। छात्रों ने डीएवी कॉलेज से मार्च निकाला। वहीं एसजीआरआर पीजी कॉलेज छात्रसंघ ने कॉलेज गेट से कारगी चैक तक कैंडल मार्च निकाला। सीएमआई अस्पताल में डाक्टरों, कर्मचारियों एवं सीआईएमएस नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी।
बाजार बंद कर आक्रोशित व्यापारियों ने निकाली रैली
आतंकी हमले के विरोध में व्यापारिक और अन्य संगठनों ने आज उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में आतंकवाद का पुतला फंककर विरोध दर्ज कराया। देहरादून में बाजार बंद कर आक्रोशित व्यापारियों ने रैली निकाली। प्रदेश के अन्य शहरों में भी व्यापारियों सहित सामाजिक व राजनैतिक संगठनों ने प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। शनिवार को दून बंद को दून उद्योग व्यापार मंडल, दून सर्राफा मंडल, दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल, बजरंग दल, शिव सेना समेत विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया है। हालांकि, बंद के दौरान, आवश्यक सेवाएं इससे बाहर रहेंगी। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में सामाजिक संगठनों ने शहर एवं ग्रामीण अंचल में जगह-जगह प्रदर्शन किया। अल्मोड़ा, पौड़ी, टिहरी, श्रीनगर, खटीमा, ऋषिकेश आदि शहरों में शहरवासियों ने आतंकवाद का पुतला दहन कर केंद्र सकरार से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।