रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है 2019 : सीएम त्रिवेंद्र रावत

0
123

स्वतंत्रता दिवस पर परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री बोले, 2019 को रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। संविदा पर तैनात लोगों को नियुक्तियों में वेटेज दिया जाएगा। महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने को मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना शुरू की जा रही है। 20 हजार महिलाओं की आजीविका बढ़ाने का लक्ष्य रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने जनता से उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त करने का आह्वान भी किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा है कि उत्तराखंड में सरकारी विभागों में चरणबद्ध तरीके से भर्तियां की जाएंगी। इसकी मॉनिटरिंग को कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित की जाएगी।

25 टॉपरों को सभी कोर्सेज में 50 फीसदी की मिलेगी स्कॉलरशिप

सरकार ने मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन योजना भी शुरू करने का निर्णय लिया है। इसमें 25 टॉपरों को सभी कोर्सेज में 50 फीसदी की स्कॉलरशिप दी जाएगी। ‘देश को जानो’ योजना के तहत उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल के 25 टॉपरों को भारत भ्रमण कराया जाएगा। एक भ्रमण हवाई जहाज से भी कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने एससी, एसटी आश्रम पद्धति के छात्र-छात्राओं का भोजन भत्ता 3000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 4500 रुपये कर दिया है। सरकार अब सर्विस सेक्टर पर फोकस करने जा रही है। इसके तहत वेलनेस योगा, आयुर्वेद और पर्यटन पर समिट की जाएगी। वर्ष 2020 तक सहकारी समितियों को कंप्यूटरीकृत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY