नौकरी के नाम पर रिटायर शिक्षिका से की 27 लाख की धोखाधड़ी

0
917

रिटायर शिक्षिका के साथ पतंजलि आयुर्वेदिक कंपनी में नौकरी के नाम पर 27 लाख की धोखाधड़ी हो गई। बाद में आरोपियों ने अपने मोबाइल नंबर बंद कर लिए हैं। इस पर पीड़िता ने नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। नेहरू कालोनी थाने में शास्त्री नगर देहरादून निवासी सरोज शर्मा पत्नी जेआर शर्मा ने आठ लोगों के खिलाफ नौकरी के नाम पर रुपये लेकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

मोबाइल नंबर आ रहे बंद

पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया कि वो रिटायर शिक्षिका हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने पतंजलि आयुर्वेदिक सेवा कंपनी के एसएमएस जॉब से संबंधित विज्ञापन किसी अखबार में देखा। इसके बाद उन्होंने कंपनी में नौकरी के लिए दिए गए नंबर पर फोन किया। फोन पर ही आरोपी ने उनको अपने झांसे में लेकर पतंजलि की फ्रेंचाइजी दिलाने और नियुक्ति दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद अलग-अलग बैंक खातों में 14 जून से 20 जून तक 27 लाख 22 हजार 618 रुपये जमा कराए। मगर इसके बाद भी न तो उनको नौकरी मिली और न ही फ्रेंचाइजी। महिला ने इसके बाद उन मोबाइल नंबर पर फोन किया तो वे मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं।

महिला ने बताया कि फोन पर उनसे आरोपियों राकेश कुमार मल्होत्रा एमडी पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क लक्सर रोड धनपुरा हरिद्वार, अरविंद, गोविंद कुमार, इंद्रपाल, मनीष कुमार, अविनाश कुमार, गोपाल, रामकुमार साहू की बात हुई थी। इसके बाद महिला ने सभी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। इस बारे में एसओ नेहरू कालोनी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY