उत्तराखण्ड में 830 नए मरीज आए सामने, कुल मरीजों का आंकड़ा 80,486 के पार

0
445

उत्तराखण्ड में गुरुवार को 830 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि 12 की मौत हो गई। चार अक्टूबर के बाद पहली बार इतनी तादाद में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 80,486 पहुंच गया है। जबकि अभी तक 72479 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 1332 संक्रमितों की मौत हो गई है।

513 मरीजों को ठीक होने के बाद हुए डिस्चार्ज

राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 513 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। जिससे राज्य में अभी तक ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 72479 हो गई है। जबकि 5742 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य के अलग अलग जिलों से कुल 12618 मरीजों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को अल्मोड़ा में 53, बागेश्वर में 24, चमोली में 52 , चम्पावत में 17, देहरादून में 273 , हरिद्वार में 63 , नैनीताल में 105, पौड़ी में 37 , पिथौरागढ़ में 61 , रुद्रप्रयाग में 55, टिहरी में 44 , यूएस नगर में 37 जबकि उत्तरकाशी जिले में 10 मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है।

90.05 प्रतिशत हुआ रिकवरी रेट

10 हजार सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 16 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में मरीजों के संक्रमित होने की दर 5.54 प्रतिशत जबकि रिकवरी रेट 90.05 प्रतिशत चल रहा है। राज्य में संक्रमण रोकने के लिए 10 कंटेन्मेंट जोन बनाये गए हैं। विभाग अब संदिग्ध मरीजों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन करने में जुट गया है।

LEAVE A REPLY