उत्तराखंड में 831 कोरोना मरीज मिलने से 23 हजार के पार संक्रमण, 12 की मौत

0
222

शुक्रवार को कोरोना के 831 नये केस सामने आए और 12 मरीजों की मौत हुई। जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 23011 पहुंच गई है। एक्टिव केस 7187 हैं। सबसे ज्यादा केस देहरादून में 205, हरिद्वार में 163, नैनीताल में 131 आए।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 34 केस अल्मोड़ा, दस बागेश्वर, तीन चमोली, 24 चंपावत, 85 पौड़ी, 13 पिथौरागढ़, 13 रुद्रप्रयाग, 76 टिहरी, 63 यूएसनगर, 11 उत्तरकाशी में सामने आए। 502 मरीज ठीक भी हुए। कुल 15447 ठीक हो चुके हैं। 10821 सैंपल जांच को भेजे गए। 14992 सैंपल की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

डबलिंग रेट राज्य में 22.64 दिन पहुंच गया है। रिकवरी रेट 67.13 और संक्रमण दर 5.60 प्रतिशत पहुंच गई है। ऋषिकेश एम्स में सात और पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में मौत हुई।

एक साथ 09 इलाके प्रतिबंधित करने का आदेश

शुक्रवार को जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने एक साथ 09 इलाके प्रतिबंधित करने का आदेश किया। उन्होंने बताया कि कंडोली राजपुर रोड, नयागांव हाथी बड़कला, नयागांव अजबपुर खुर्द, एमडीडीए कॉलोनी सहस्रधारा एन्क्लेव रोड, शास्त्रीनगर गली संख्या छह के एक-एक हिस्से को प्रतिबंधित किया गया है।

वहीं विकासनगर वार्ड दस उत्तरांचल कॉलोनी पश्चिमी वाला रोड, ऋषिकेश के वीरभद्र अपार्टमेंट एक से चार ब्लॉक बी विस्थापित क्षेत्र, आईडीपीएल इलाके में कृष्णानगर कॉलोनी, डोईवाला के मारजी ग्रांट वार्ड 11 में कोरोना संक्रमित मिलने यहां निर्धारित क्षेत्र प्रतिबंधित किए गए हैं। प्रतिबंधित क्षेत्रों में सुरक्षा कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी।

LEAVE A REPLY