21 सितंबर से स्कूलों को मिलेगी कुछ छूट, नौवीं से 12वीं तक के छात्र पढ़ाई के लिए शिक्षकों से मिलने आ सकेंगे स्कूल

0
272

21 सितंबर से स्कूलों को लेकर कुछ छूट भी दी जाएगी। इधर, राजकीय शिक्षक संघ के महामंत्री सोहन सिंह माजिला बोले, शिक्षकों की सुरक्षा का भी पर्याप्त इंतजाम हो। ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे शिक्षकों को अब स्कूल आना पड़ेगा। कंटेनमेंट जोन से बाहर स्थित क्षेत्रों में 50ः शिक्षक और बाकी स्टाफ को बुलाया जा सकेगा। नौवीं से 12वीं तक के छात्र पढ़ाई के लिए शिक्षकों से मिलने स्कूल आ सकेंगे, लेकिन अभिभावकों की अनुमति लेनी होगी। मुख्य सचिव ने इसके आदेश किए। वहीं, पीपीएसए के अध्यक्ष प्रेम कश्यप बोले, कोरोना की रोकथाम के लिए तय मानकों का कड़ाई से पालन कराया जाना चाहिए। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे बोले, शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ ही छात्रों की सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा।

कोविड ड्यूटी कर रहे शिक्षक और शिक्षणेत्तर कार्मिकों को करें कार्यमुक्त

विवि परीक्षाओं पर आगे बढ़ते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने सभी डीएम को सहयोग के लिए पत्र लिखा है। कॉलेजों में बने क्वारंटाइन सेंटर हटाने के साथ ही कोविड ड्यूटी कर रहे शिक्षक और शिक्षणेत्तर कार्मिकों को कार्यमुक्त करने के लिए कहा है। प्रमुख सचिव-उच्च शिक्षा आनंद वर्द्धन की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि यूजीसी की गाइडलाइन के मुताबिक, विवि की परीक्षाएं 30 सितंबर से पहले कराई जानी हैं। विवि प्रशासन या कॉलेज प्राचार्य, जो भी सहयोग मांगें, उन्हें दिया जाए।

LEAVE A REPLY