भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत पूरे देश में संचालित किए जा रहे जनऔषधि केंद्र की समीक्षा के लिए लोकसभा सांसदों की 13 सदस्यीय कमेटी ने जिला अस्पताल का दौरान किया। यहां पर संचालित किए जा रहे जनऔषधि केंद्र में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कमेटी के अध्यक्ष व बिहार के सासाराम से सांसद छेदी पासवान ने यहां पर तैनात फार्मासिस्ट से दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली।
साथ ही पूछा कि क्या डॉक्टर केंद्र में उपलब्ध जेनरिक दवाएं लिख रहे हैं। यहां पर कमेटी के सदस्यों ने निर्देश दिए कि जो भी दवाएं रखी जाएं वह शीशे की अलमारी के अंदर हों। इसके बाद जिला अस्पताल के कांफ्रेंस हॉल में जनऔषधि योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
कमेटी के अध्यक्ष सासाराम से सांसद छेदी पासवान ने भारतीय जनऔषधि परियोजना की जिला अस्पताल में प्रगति समीक्षा बैठक ली। इस मौके पर कमेटी में शामिल सांसदों ने परियोजना को संचालित करने में आ रही परेशानियों व सुझाव के बारे में जाना। साथ ही सीएमएस डॉ. प्रकाश वर्मा व वरिष्ठ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. निशा पांडेय से जनऔषधि केंद्र में उपलब्ध कराई जा रही जेनरिक व एंटीबायटिक दवाओं के स्टाक के बारे में जानकारी ली।
कौन डॉक्टर कितनी दवाएं लिख रहे हैं करें सुनिश्चित
अध्यक्ष सांसद छेदी पासवान ने निर्देश दिए कि सभी डाक्टर हर हाल में बाहर की दवाएं लिखना बंद करें। अध्यक्ष ने कहा कि सीएमएस यह रोजाना राउंड के दौरान यह सुनिश्चित करेंगे कि जन औषधि केंद्र पर जो दवाएं स्टाक में हैं वह लिखी जा रही हैं या नहीं। कौन डॉक्टर कितनी दवाएं लिख रहे हैं। इसकी रिपोर्ट भी दी जाए।
कमेटी में जार्ज ब्रेकर, कमला देवी पाटिल, सरफराज आलम, प्रोफेसर ए सीताराम नाईक, आर ध्रुववन्नारायन, बीके हरि प्रसाद, डॉ. कुलामनी सामल, राजेंद्र एस, विश्वजीत डिमरी आदि शामिल रहे। वहीं एसडीएम विवेक राय, एडीएम केएस टोलिया, कल्पना बोरा सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।