भाजपा की ओर से राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभावित पात्रों के ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाए जाने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि पशुपालन व दुग्ध उत्पादन से जुड़ी योजनाओं के जरिये आर्थिकी में सुधार लाया जा सकता है। इस दौरान आगामी सहकारिता चुनाव में पार्टी का दबदबा रहे इस पर भी मंथन किया गया।
रामनगर हाईवे पर शनिवार को सम्मेलन का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता व राज्य सहकारी बैंक फेडरेशन अध्यक्ष दान सिंह रावत ने किया। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं गिनाई। कहा कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक बूथ तक पहुंचे, इसके लिए पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता खुद भी तत्पर रहें। प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का बखान करते हुए बताया कि सेना की बरेली इकाई दस हजार गाय राज्य को दे रही है। पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों को बेहद रियायती मूल्य पर पांच गाय पाच हजार रुपये में उपलब्ध कराने जा रही है। उज्ज्वला गैस, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने प्रत्येक पात्र तक लाभ पहुंचाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में योजनाओं का लाभ ले चुके ब्लॉक क्षेत्र के करीब 40 लाभार्थी भी उपस्थित रहे।
मुद्रा लोन में सहयोग न करने की शिकायत
अन्य वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने चकबंदी वाले गावों को दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी। इसे धरातल पर उतारे जाने पर जोर दिया। मुद्रा लोन योजना में बैंक अधिकारियों के सहयोग न करने की शिकायत भी उठी। संचालन प्रदीप बिष्ट ने किया। इस मौके पर प्रदेश संयोजक महिला मोर्चा (कुमाऊं) विमला रावत, मंडल अध्यक्ष ध्यान सिंह नेगी, जिला उपाध्यक्ष चंदन भगत, नगर अध्यक्ष विनोद भार्गव, पूर्व जिलाध्यक्ष मदन मेहरा व दीप भगत, दुग्ध संघ अध्यक्ष कुंवर गुसाई, प्रमोद रावत, गणेश राम आर्या, पूरन सिंह, मदन सिंह अधिकारी, मदन कुवार्बी, भुवन तिवाड़ी, विजय बिष्ट आदि मौजूद रहे।