शुक्रवार को परेड ग्राउंड में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए सज गया है। ग्राउंड में 13 हजार कुर्सियां लगाई है। बैठने के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने शाम को तैयारियों का जायजा लिया। कहा कि पीएम की रैली को लेकर जनता में खूब जोश और उत्साह है। रैली में उम्मीद से ज्यादा भीड़ जुटेगी।
परेड ग्राउंड में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारियों पर जोरो पर है। कुर्सियों के साथ साउंड सिस्टम भी लग गया है। बैठने के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं। ए ब्लॉक में वीआईपी बैठेंगे, जिनको पार्टी ने आमंत्रित किया है। इस ब्लॉक में बैठने के लिए पार्टी का पास होना जरूरी है। ग्राउंड के चारों ओर पार्टी के झंडे लहराने लगे हैं। पीएम मोदी का मंच भी सज चुका है।
पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारियों का सीएम ने लिया जायजा
सीएम त्रिवेंद्र रावत और भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नरेश बंसल ने सभा की तैयारियों का जायजा लिया। पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि सभा की तैयारियां पूरी हो गई है। जनता में जोश और उत्साह है। पीएम मोदी का भाषण लोग आत्मयिता से सुनना चाहते हैं, निश्चित ही कल की रैली सफल होगी। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड मत प्रतिशत में हमेशा आगे रहा है। इस बार भी मत प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होगी और जनता प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाएगी।
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा, भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, भाजपा नेता दिनेश रावत, घनश्याम नौटियाल, राजेंद्र सिंह ढिल्लो, श्याम पंत, राजेश रावत, सीताराम भट्ट, राजीव उनियाल, विशाल गुप्ता, उमानरेश तिवार, सचिन गुप्ता, अनिल डबराल, चेतन जग्गी, दीपक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।