हिंदू मुस्लिम की राजनीति खेल रही है भाजपा: सचिन पायलट

0
159

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उत्तरकाशी में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा प्रधानमंत्री ने बोला था कि आपके खाते में 15 लाख रुपये आएंगे, लेकिन अभी तक नहीं आए। भाजपा ने जो वादा किया था वो अभी तक पूरा नहीं किया। जिस कारण जानता ने मन बना लिया है कि इस बार जुमलेबाजी की सरकार नहीं चलेगी। कहा, भाजपा वाले हिंदू मुस्लिम की राजनीति खेल रहे हैं।

सचिन पायलट ने कहा कि नरेंद्र मोदी सेना पर राजनीति कर रहे हैं। भाजपा रोजगार की बात नहीं करती, बल्कि राम हनुमान पर बता कर रहे हैं। कहा, मैं अपना सारा काम छोड़कर प्रीतम सिंह को विजय बनने के लिए आप लोगों के बीच में आया हुं। टिहरी में आयोजित जनसभा में सचिन पायलट ने कहा कि पूरे देश का 5 साल का जो रास्ता है, उसे चुनने का समय आ गया है। पांच साल पहले मोदीजी ने जो वादे किए वह पूरे नहीं किए, जबकि उनकी पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी।

पायलट ने कहा, मोदीजी ने दो करोड़ रोजगार देने, महंगाई कम करने और न जाने कितने वादे किए थे। उन्होंने पांच साल में एक दर्जन नारे दिए, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं किया। मोदीजी ने महंगाई कम करने का वादा किया था, किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार देने का वादा किया था, लेकिन कोई पूरा नहीं किया।

गरीब लोगों के लिए प्रति साल 72 हजार देने का किया वादा

सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी ने देश में गरीब लोगों के लिए प्रति साल 72 हजार देने का वादा किया है। अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो यह वादा पूरा किया जाएगा। इसके लिए हम लोगों ने पूरा अध्ययन किया है। कांग्रेस ने नरेगा के जरिये जनता को रोजगार का अधिकार दिया है। राहुल गांधी का सपना है कि गरीबों के पास पैसा आए।

सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना का बीजेपी के पास कोई तोड़ नहीं है, जिसके बाद भाजपाई बौखला गए हैं। अगर बीजेपी की सरकार से कोई सवाल पूछो तो वह आप को देशद्रोही घोषित कर देते हैं। उन्होंने लोगों से पूछा क्या हम लोग देशभक्त नहीं हैं। कहा, संस्थानों को खोखला किया जा रहा है। बीजेपी की तानाशाही चल रही है। आपस में लोगों को लड़ाया जा रहा है। इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने कहा कि जिन मुद्दों पर चुनाव होना चाहिए था, उन मुद्दों पर चुनाव नहीं हो रहा है। बीजेपी केंद्र सरकार मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान हटा रही है।

LEAVE A REPLY