नेहरू कालोनी थाना, रानीपोखरी थाना और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार बाईपास रोड पर निलाया हिल्स के सामने सरस्वती विहार ई ब्लॉक अजबपुर खुर्द के गेट के पास स्थित एक मोटर गैराज में छापा मारा। गैराज के ऊपर बने कमरे में पुलिस को शराब बनाने की सूचना मिली थी। टीम को मौके पर पहुंचने पर चार लोग शराब बनाकर पैकिंग करते हुए मिले।
मौके पर पुलिस ने 65 पेटी देशी शराब और 400 लीटर तैयार शराब बरामद की है। शराब ऋषिकेश-रानीपोखरी के उन इलाकों में सप्लाई की जाती थी, जहां ठेके नहीं हैं। पुलिस को नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र में कई दिनों से शराब के अवैध कारोबार की शिकायत मिल रही थी। इस पर एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने एसपी सिटी श्वेता चैबे के नेतृत्व में दो थानों और एसओजी की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए।
चार लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस टीम को मौके पर भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। इसमें 65 पेटी देशी शराब पैक करके पेटियों में रखी जा चुकी थी। जबकि करीब 400 लीटर शराब ड्रम में बनाकर रखी गई थी। इसके साथ ही मौके पर टीम को कुआंवाला की एक फैक्ट्री के नकली लेवल, होलोग्राम भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए चार लोगों को नकली शराब बनाने और शराब बनाने के उपकरण, साथ ही फर्जी दस्तावेज तैयार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए लोगों की पहचान संजय सिंह पुत्र वीरपाल सिंह निवासी सैदपुर जिला बुलंदशहर, यतेंद्र सिंह पुत्र किरण पाल सिंह निवासी सियाली नगर जिला बुलंदशहर , राहुल कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी बुलंदशहर, रविंद्र पाल सिंह पुत्र सरदार हरबंस सिंह निवासी जैसीक कॉलोनी जड़ौदा गेट थाना जगाधरी, जिला यमुनानगर, हरियाणा के रूप में हुई है।