भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक रक्षाबंधनः मुख्यमंत्री

0
190

रविवार को जाखन में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने रक्षाबंधन समारोह का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र रावत ने इसका शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा है कि रक्षाबंधन सभी त्योहारों में विशेष है।

भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक यह त्योहार इस बार खास होगा। संयोग से रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक ही दिन है। पहली बार श्रीनगर लाल चैक पर तिरंगा लहराएगा। सीएम ने सभी महिलाओं को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।

समाज में रिश्तों को मजबूत करते हैं त्योहार

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने समारोह में आई महिलाओं को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देकर केंद्र सरकार के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में जितने भी त्योहार हैं, वह समाज में रिश्तों को मजबूत करते हैं। रक्षाबंधन भावनाओं और संवेदनाओं का त्योहार है।

सीएम ने कहा कि आजादी के बाद पहली सरकार है, जिसने एक सत्र में 36 कानून पारित किए हैं। इसमें तीन तलाक बिल और अनुच्छेद 370 का फैसला भी शामिल है। विज्ञान हो या अन्य क्षेत्र, भारत हर जगह आगे बढ़ रहा है। समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही।

LEAVE A REPLY