आपदा में मरने वालों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की मिलेगी आर्थिक सहायता

0
159

मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आराकोट स्थित राहत शिविर पहुंचकर उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हाल पूछा। सीएम ने आपदा में मरने वालों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये आर्थिक सहायता और घायलों का मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की। आश्वस्त किया कि ग्रामीणों को पशु क्षति, फसल नुकसान का आकलन कर आपदा प्रबंधन के मानकों के तहत मुआवजा दिया जाएगा। बेघर लोगों को ग्राम समाज की भूमि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मीशाह, और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नैनीताल सांसद अजय भट्ट के साथ आपदा से प्रभावित आराकोट, माकुडी, टिकोची, किराणु, चीवां, बलावट, दुचाणु, डगोली, बरनाली, गोकुल, मौंडा गांव का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का जायजा लिया।

बेघर लोगों ग्राम समाज की भूमि पर बसाया जाएगा

सीएम ने आराकोट इंटर कालेज में बनाए गए राहत कैंप का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग बेघर हुए हैं उन्हें ग्राम समाज की भूमि पर बसाया जाएगा। मौके पर ही डीएम को इस संबंध में निर्देश दिए। डीएम से यह भी कहा कि प्रभावितों की सेब की फसल, बागीचे, कृषि भूमि, आवासीय भवन और पशुहानि के नुकसान की रिपोर्ट तैयार करें। ताकि प्रभावितों को जल्द मुआवजा दिया जा सके।

मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के कारण जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई आदि जैसी सुविधाओं पटरी पर लाई जाएगी। सड़कें खुलवाना सरकार की प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY