बुधवार की रात को रुड़की के कस्बा लंढौरा में मदरसे के पास से एक बच्चे के गायब होने की अफवाह से हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। यहां तक की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन किसी ने भी बच्चे के गायब होने की सूचना नहीं दी। इस तरह से कस्बा मंगलौर में भी इसी तरह की एक सूचना आई लेकिन बाद में पता चला कि मामला फर्जी है। झबरेड़ा, भगवानपुर, इकबालपुर, बुग्गावाला, कलियर आदि क्षेत्रों में भी अफवाहों का बाजार गर्म है।
माता-पिता भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित
वहीं लोग सोशल मीडिया पर भी फोटो डाल रहे हैं। सुबह के समय बच्चों को स्टॉपेज पर छोड़ने वाले माता-पिता भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चितित नजर आ रहे हैं। शहर के विभिन्न बस स्टॉप पर अभिभावक इस बात को लेकर चर्चा कर रहे हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक देहात नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस तरह का कोई गिरोह प्रकाश में नहीं आया है। कोई पुरानी वीडियो वायरल हो रही है। इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें, सतर्कता बरते, यदि कहीं पर कुछ गड़बड़ी मिलती है तो इसकी शिकायत पुलिस से करें।