सीवर लाइन सुविधा न दिये जाने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
449

मंगलवार को ऋषिकेष में ट्रीटमेंट प्लांट के पास लक्कड़घाट के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। वह सीवर लाइन सुविधा न दिये जाने से नाराज हैं। उन्होंने गंगा प्रदूषण इकाई के अधिकारियों पर ग्रामीणों की उपेक्षा का आरोप लगाया। चेताया कि यदि उन्हें कनेक्शन न दिये गये तो आंदोलन किया जायेगा। लक्कड़घाट के ग्रामीण सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास एकत्रित हुये और प्रदर्शन कर गंगा प्रदूषण इकाई के खिलाफ नारेबाजी की।

ग्रामीणों ने कहा कि उनके क्षेत्र से होकर ही सीवर लाइन बिछाई जा रही है। लेकिन दो हजार आबादी वाले क्षेत्र को लाइन से नहीं जोड़ा जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। कहा कि 40 साल पुरानी लाइन भी उनके क्षेत्र से गुजरती है। लेकिन नई लाइन गांव से घुमाकर बिछाई जा रही है। भाजपा नेता संजीव चैहान ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों को योजना का लाभ देने में विभागीय अधिकारी गड़बड़ कर रहे है। इसके लिये उच्च अधिकारियों से वार्ता की जायेगी। उन्होंने ग्रामीणों को सीवर कनेक्शन देने की बात कही।

लाइन बिछाने के बाद दिये जायेंगे कनेक्शन

गंगा प्रदूषण इकाई सीवर विंग के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप कश्यप का कहना है कि अभी लाइन बिछाने का काम चल रहा है। लाइन बिछाने के बाद कनेक्शन दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को परेशानी न हो इसके लिये लाइन को गांव से दूर से होकर गुजारा जा रहा है। प्रदर्शनकारियों में राजकुमार, मंजीत राठौर, अनुज कुमार, पूर्ण सिंह समेत अन्य शामिल थे।

LEAVE A REPLY