पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ी कच्ची शराब की भट्टियां

0
287

रविवार को पथरी क्षेत्र के गांव दिनारपुर के नजदीकी जंगल में पुलिस टीम ने छापेमारी कर कच्ची शराब बनाने की कई भट्टियों को पकड़ा है। मौके से टीम ने भट्टियों को कब्जे में लेकर सात सौ लीटर लाहन भी नष्ट किया है। शराब के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप है।

700 लीटर लाहन किया नष्ट

गांव दिनारपुर के नजदीक जंगल में बड़े पैमाने पर शराब बनाने का धंधा किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान मौके से शराब बनाने के उपकरण सहित कई भट्टी पकड़ीं। टीम ने मौके पर 700 लीटर लाहन को नष्ट किया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस कच्ची शराब के धंधेबाजों की तलाश में लगी है।

पुलिस टीम में चैकी प्रभारी उमेश कुमार, एसआई खेमेंद्र गंगवार, कांस्टेबल सुखविंदर एवं कांस्टेबल राजाराम आदि मौजूद थे। एसओ पथरी सुखपाल सिंह मान ने बताया सूचना पर जंगल में छापेमारी की गई। जहां पर सात सौ लीटर लाहन को नष्ट कर शराब बनाने के उपकरण व भट्टियों को कब्जे में लिया है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY