उत्तराखंड सरकार विकास कार्यों और जनहित की योजनाओं को लेकर प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री

0
325

रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दून में मियांवाला स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में रायपुर विधानसभा क्षेत्र में 50 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए कहा कि आगामी 18 मार्च को राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। वर्ष 2017 में प्रदेश की जनता से किए गए वायदों में से 85 फीसद पूरे किए जा चुके हैं। शेष वायदों को भी तेजी से पूर्ण किया जाएगा। उत्तराखंड सरकार विकास कार्यों और जनहित की योजनाओं को लेकर प्रतिबद्ध है। वर्तमान सरकार कहने से ज्यादा करने में विश्वास रखती है।

उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। जो घोषणाएं की गई हैं, उनकी नियमित समीक्षा की जा रही है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पिछले 17 साल में जितनी सड़क बन पाई, लगभग उतनी ही सड़क हमने तीन साल और दस माह में बना दी।

महिला सशक्तीकरण की दिशा में भी किए जा रहे हैं प्रयास

उन्होंने कहा कि इस अवधि में राज्य में 11 हजार किमी सड़क बनी। महिला सशक्तीकरण की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं। पति की पैतृक संपति में महिलाओं को अधिकार दिलाने का निर्णय उसी दिशा में एक कदम है। इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, महापौर सुनील उनियाल गामा, दायित्वधारी राजकुमार पुरोहित, राजेश शर्मा, राजपाल सिंह रावत, भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट आदि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 16 जुलाई को हरेला पर प्रदेश में व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा। सभी को एक पौधा लगाने का संकल्प लेना होगा। एक घंटे के भीतर रिकॉर्ड पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मार्च-अप्रैल तक सौंग बांध का शिलान्यास करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। शिलान्यास के बाद 15 माह में यह बांध तैयार कर दिया जाएगा।

विधायक उमेश शर्मा काऊ ने रायपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का श्रेय मुख्यमंत्री को दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में सभी क्षेत्रों में विकास कार्य निर्बाध रूप से किए जा रहे हैं। दावा किया कि क्षेत्र की जनता विकास कार्यों की रफ्तार से संतुष्ट है।

LEAVE A REPLY