प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया बायो-सीएनजी प्लांट का उद्घाटन

0
52

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए इंदौर के गोबर-धन नामक बायो-सीएनजी प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, आज का दिन स्वच्छता के लिए इंदौर के अभियान को एक नई ताकत देने वाला है। इंदौर को आज गीले कचरे से बायो गैस बनाने का जो प्लांट मिला है, उसके लिए मैं आप सभी को बहुत बहुत बधाई देता हूं। पीएम ने कहा, मुझे खुशी है कि आने वाले दो वर्षों में देश के 75 बड़े नगर निकायों में इस प्रकार के गोबरधन बायो बनाने पर काम किया जा रहा है। ये अभियान भारत के शहरों को स्वच्छ बनाने, प्रदूषण रहित बनाने, स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में बहुत मदद करेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, यह पहल देश के शहरों को स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त बनाने और उन्हें स्वच्छ ऊर्जा की ओर ले जाने में मदद करेगी। आज की पहल बहुत महत्वपूर्ण है। शहर में घरों से निकला गीला कचरा हो, गांव में पशुओं-खेतों से मिला कचरा हो, ये सब एक तरह से गोबरधन ही है। शहर के कचरे और पशुधन से गोबरधन, फिर गोबरधन से स्वच्छ ईंधन, फिर स्वच्छ ईंधन से ऊर्जाधन, ये श्रंखला, जीवनधन का निर्माण करती है।

पीएम मोदी ने कहा, देशभर के शहरों में लाखों टन कूड़ा, दशकों से ऐसी ही हजारों एकड़ जमीन घेरे हुए है। ये शहरों के लिए वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण से होने वाली बीमारियों की भी बड़ी वजह है। इसलिए स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण में इस समस्या से निपटने के लिए काम किया जा रहा है।

स्वच्छता अभियान को एक नई ताकत देने वाला है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज इंदौर का नाम आते ही मन में आता है स्वच्छता, मन में आता है नागरिक कर्तव्य। जितने अच्छे इंदौर के लोग होते हैं, उतना ही अच्छा उन्होंने इंदौर को भी बना दिया है। उन्होंने कहा, हमने इस बजट में पराली से जुड़ा एक अहम फैसला किया है। ये तय किया गया है कि कोयले से चलने वाले बिजली कारखानों में पराली का भी उपयोग किया जाएगा। इससे किसान की परेशानी तो दूर होगी ही, खेती के कचरे से किसान को अतिरिक्त आय भी मिलेगी।

इससे पहले कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा, आज हम सब के लिए गर्व का विषय है। आजादी के अमृत महोत्सव के इस काल में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को शक्तिशाली बनाने के साथ-साथ दुनिया को सुरक्षा और स्वच्छता की दिशा भी दिखाई है।

LEAVE A REPLY