अल्मोड़ा माल रोड़ में हुई मारपीट, नाजिर घायल

0
580

अल्मोड़ा। नगर की मालरोड में एक टैक्सी चालक ने एक व्यक्ति से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। घायल व्यक्ति न्याय विभाग का कर्मचारी है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक उसका उपचार कर रहे है। मारपीट की घटना के बाद से कथित आरोपी टैक्सी चालक फरार है। घटना के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार माल रोड में स्थित स्वागत की छत के पास देर शाम न्याय विभाग के नाजिर शेर सिंह जब अपनी ड्यूटी से आ रहे थे तो एक टैक्सी चालक ने उन्हें पकड़ लिया और उससे अपने परिजनों से फोन में बात करने को कहने लगा। जिस पर दोनों में बहस हो गई इस दौरान नाजिर से टैक्सी चालक ने मारपीट शुरु कर दी। जिसमें नाजिर घायल हो गया। हंगामा देख आस पास के टैक्सी चालक व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बीच बचाव कर किसी तरह नाजिर को छुड़ाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एचपीयू की टीम ने घायल नाजिर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल नाजिर से पूछे जाने पर उसने बताया कि टैक्सी चालक कुंदन लटवाल ने उसके साथ मारपीट की है। पुलिस फरार आरोपी कुंदन की खोज में जुट गई है।

LEAVE A REPLY