भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि देश व किसानों को बदनाम करने और अराजकता फैलाने वाले अन्नदाता नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार शुरू से ही किसानों के हित को लेकर सचेत है और इसी कारण किसानों से वार्ता को हर समय तैयार रही है। भगत ने कहा कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसान आंदोलन की आड़ में जो कुछ हुआ, उससे साफ है कि भीड़ में घुसे कुछ असामाजिक और देश विरोधी तत्वों ने आंदोलन को भटकाने की पूरी योजना पहले से तैयार की थी। हालांकि, किसान संगठनों की अगुआई कर रहे लोग भी ऐन मौके पर चुप्पी साध गए। पुलिस पर हमला, देश की आन-बान-शान के प्रतीक लाल किला पर तोड़फोड़ व अराजकता के देश विरोधी कृत्य ने शर्मसार कर दिया।
उन्होंने कहा कि यह किसान संगठनों के लिए भी आत्ममंथन का समय है, क्योंकि अब तक राजनीतिक दलों के उकसावे के कारण वे सरकार के हर फैसले को संदेह की नजर से देखते आए हैं। विपक्ष किसानों को उकसाकर अपनी राजनीतिक बुनियाद को मजबूत करना चाहता है और इससे कांग्रेस और वामपंथियों का असली चेहरा भी उजागर हो गया है।
किसानों के हित में हर निर्णय में उनसे रायशुमारी कर रही केंद्र सरकार
भगत ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हित में हर निर्णय में उनसे रायशुमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हमेशा किसानों के कल्याण को समर्पित रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और भाजपा हमेशा किसानों की प्रगति के लिए संकल्पबद्ध हैं। साथ ही किसानों से अपील की वे आंदोलन में अराजक तत्वों की घुसपैठ न होने दें।