पत्थर गिरने से असंतुलित होकर नदी में गिरा बाइक सवार, मौत

0
356

रानीखेत में संवेदनशील पहाड़ी से पत्थर गिरने से बाइक सवार असंतुलित होकर नदी में जा गिरा। दुर्घटना में उसकी मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दड़माड़ी (बेतालघाट) निवासी अमित कुमार (28 वर्ष) पुत्र किशन राम खैरना बाजार से बाइक यूके 06-सी-5678 से गांव की ओर रवाना हुआ। उसके साथ सिल्टोनावासी प्रेम राम पुत्र बची राम भी था। खैरना चैराहा से बेतालघाट रातीघाट रोड पर दोनों करीब सौ मीटर की दूरी पर शिवालय मंदिर से कुछ आगे पहुंचे ही थे कि पहाड़ी से एकाएक पत्थर गिरने लगे।

स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर प्रेमराम सुरक्षित निकाला

एक पत्थर बाइक पर भी लगा। इससे अमित संतुलन खो बैठा। बाइक इतनी तेजी से रपटी कि युवक छिटक कर करीब सौ मीटर नीचे कोसी नदी में जा गिरा। पीछे बैठा प्रेम राम खाई की ओर लटक गया। सूचना पर एएसआइ अमित कुमार मय टीम पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर प्रेमराम को रस्सी के जरिये पहाड़ी से खींच बचा लिया गया। सुरक्षित रोड तक लाया गया।

नदी में गिरे अमित को भी निकाल सीएचसी पहुंचाया गया। मगर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दूसरे ग्रामीण का सीएचसी में ही उपचार चल रहा है।

LEAVE A REPLY