आपदा से निपटने के लिए सभी तैयारियां करें पूरी: आयुक्त

0
265

आगामी मानसून को देखते हुए आपदा से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। यह निर्देश आयुक्त कुमाऊं राजीव रौतेला ने डीएम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिए। उनका कहना था कि सड़कों को खोलने के लिए लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी जेसीबी मशीनों की व्यवस्था कर लें। साथ ही बंद पड़े कलमठों को खोलने की व्यवस्था शुरू की जाए।

आयुक्त राजीव रौतेला ने निर्देश दिए कि किसी भी आपदा जैसी घटना की स्थिति में रिसपांस टाईम में अधिक फोकस किया जाए। साथ ही सूचना मिलते ही जनपद में गठित एनडीआरएफ घटनास्थल की ओर रवाना हो। डीएम को निर्देश दिए कि संवेदनशील मोटर मार्गो का चिह्नीकरण कर वहां पर क्रश बेरियर व साइन बोर्ड लगाया जाना चाहिए। इस बोर्ड पर संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर दर्ज किए जाएं।

डिस्प्ले बोर्ड पर मार्ग बंद होने की सूचना की जाए दर्ज

पर्यटन सीजन को देखते हुए आयुक्त ने निर्देश दिए कि डिस्प्ले बोर्ड पर मार्ग बंद होने की सूचना दर्ज की जाए। साथ ही खाद्यान्न गोदामों में अनाज की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। आयुक्त ने कहा कि जनपद में आइटीबीपी, सेना व एसएसबी की टीम के साथ समन्वय बनाकर आपदा जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी की जानी चाहिए। आयुक्त ने कहा कि जनपद में हेलीपैडों की सूची व्यवस्थित कर ली जाए।

डीएम ने आयुक्त को बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी टीमें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर सीएमओ डॉ. विनीता साह, प्रभागीय वनाधिकारी प्रवीण कुमार, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY