बोलेरो पिकअप पलटने से आठ लोग घायल

0
403

रामनगर में बीते माह मरचूला के पास टोटाम बस हादसे के बाद अब कुमाऊं से लगे गढ़वाल क्षेत्र में आठ जिंदगियां बाल-बाल बची गई। काशीपुर से पीठसैंण (पौड़ी गढ़वाल) जा रही बोलेरो पिकअप गहरे खड्ड में जा गिरा। हादसे में चालक समेत आठ लोग घायल हो गए। घायलों आपातकालीन 108 सेवा से काशीपुर ले जाया गया है। थलीसैंण (गढ़वाल) पुलिस के मुताबिक घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण विकासखंड स्थित पीठसैंण में मेला लगता है। इसमें आइसक्रीम की दुकानें लगाने के लिए सोमवार तड़के काशीपुर (ऊधमसिंह नगर) निवासी अजय, अकरम, दारा, असलम, मुन्ना, बाबू व राकेश बोलेरो पिकअप यूके 12- टी- 7993 से रवाना हुए। रामनगर (नैनीताल) होते हुए ये लोग अल्मोड़ा जनपद की सीमा पार कर पौड़ी गढ़वाल जिले में पहुंचे। प्रातः करीब साढ़े छह बजे मेला स्थल से कुछ किमी पहले पीठसैंण में वाहन असंतुलित होकर लगभग 20 फिट गहरे खड्ड में जा पलटा। दुर्घटना की सूचना पर थलीसैंण चैकी प्रभारी मनोज गैरोला मय टीम मौके पर पहुंचे।

काशीपुर के रहने वाले हैं सभी

स्थानीय लोगों की मदद से चालक जयप्रकाश समेत सभी घायलों को खड्ड से निकाला गया। चैकी प्रभारी गैरोला ने बताया कि वाहन सवारों को गंभीर चोट नहीं पहुंची है। चूंकि सभी काशीपुर के रहने वाले हैं, लिहाजा उन्होंने ऊधमसिंह नगर में ही प्राथमिक उपचार पर जोर दिया। इस पर आपातकालीन 108 सेवा से उन्हें काशीपुर भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY