नई पेंशन योजना में कर्मचारियों के भविष्य के साथ छलावा

0
340

पुरानी पेंशन बहाली मंच की बैठक में पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करने की मांग की गई। इस दौरान जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। शिक्षक भवन लक्ष्मेश्वर में हुई बैठक में वक्ताओं ने नई पेंशन योजना को कर्मचारियों के भविष्य के साथ छलावा बताते हुए इसे समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करने की मांग की।

जिला शाखा का किया गया गठन

इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली मंच की जिला शाखा का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से डॉ. मनोज जोशी एवं धीरेंद्र पाठक को जिला संरक्षक, गणेश सिंह भंडारी को जिलाध्यक्ष, भूपाल सिंह चिलवाल को जिला सचिव, दीपक तिवारी को कोषाध्यक्ष, मीनाक्षी जोशी को महिला उपाध्यक्ष चुना गया। शाखा का गठन प्रांतीय कोर कमेटी के मुकेश प्रसाद बहुगुणा तथा राकेश पोखरियाल की देखरेख में किया गया।

बैठक में जिले के उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन, राजकीय शिक्षक संघ , राजस्व कार्मिक संगठन, मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संगठन तथा कलक्ट्रेट कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संगठन के महामंत्री जगदीश सिंह भंडारी एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष संजय जोशी ने किया।

बैठक में मंजू शर्मा, अनिल कांडपाल, मनोज शर्मा, देवेंद्र परिहार, राजू मेहरा, कुंदन सिंह गैड़ा, भुवन सिराड़ी, शंकर दत्त जोशी, रमेश पालनी सहित अनेक शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY