केदारनाथ धाम सहित ऊंची पहाड़ियों में हुई बर्फबारी, ठंड बढ़ी

0
448

सोमवार को उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले में एक बार फिर से मौसम बदल गया। एक ओर केदारनाथ धाम सहित ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी हुई तो मुख्यालय सहित जिले के सभी स्थानों पर हवा के साथ हल्की बारिश हुई।

सोमवार को जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली। दोपहर बाद मुख्यालय सहित सभी स्थानों पर हवा के साथ हल्की बारिश हुई। हवा के कारण कुछ देर बिजली आपूर्ति भी बंद रखी गई। इधर, केदारनाथ धाम सहित आसपास की ऊंची पहाड़ियों में दोपहर बाद बर्फबारी हुई। यहां बर्फबारी के चलते ठंड ज्यादा महसूस हुई।

बर्फ हटाने में हो रही दिक्कतें

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बर्फ हटाने वाली टीम को भी को सोमवार को खराब मौसम का सामना करना पड़ा। दोहपर बाद इस टीम को बर्फ हटाने में दिक्कतें हुई। वहीं केदारनाथ धाम के आसपास अब भी 8 फीट बर्फ मौजूद है। कुछ दिनों पहले मौसम साफ था किंतु अचानक हुई बर्फबारी से केदारनाथ में एक बार फिर ठंड अधिक हुई।

LEAVE A REPLY