ऑनलाइन भुगतान पर एलपीजी उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधे 15 रुपये का लाभ

0
676

इंडेन गैस के लंबे समय से अपने एलपीजी उपभोक्ताओं को सुगम ऑनलाइन भुगतान का विकल्प मुहैया कराने में जुटी इंडियन ऑयल कंपनी ने नई पहल की है। आइओसी ने पेटीएम के साथ अनुबंध कर लिया है, जिसमें पेटीएम से भुगतान पर एलपीजी उपभोक्ताओं को सीधे 15 रुपये का लाभ मिलेगा।

इंडेन गैस उपभोक्ता अपने मोबाइल फोन पर पेटीएम एप के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। इससे उपभोक्ता नकद भुगतान को बाध्य नहीं होंगे। हालांकि, शुरुआती चरण में अभी कई गैस एजेंसी में तकनीकी समस्याएं आ रही हैं, जिस वजह से उनके उपभोक्ताओं को लाभ नहीं मिल पाया है, लेकिन आइओसी का कहना है कि दो से तीन दिन के भीतर तकनीकी समस्या दूर हो जाएगी।

प्रदेशभर के करीब 17 लाख उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी करने वाले एजेंसी कर्मी के पास पे-टीएम का क्यू-आर कोड होगा, जिसे उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल फोन के पे-टीएम एप से स्कैनिंग करना होगा। स्कैनिंग करने के बाद पे-टीएम से गैस के दाम का भुगतान करना होगा। पहले पे-टीएम से गैस का पूरा दाम लिया जाएगा, लेकिन एक से दो मिनट के बाद पे-टीएम खाते में 15 रुपये वापस आ जाएंगे। इससे प्रदेशभर के करीब 17 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।

आइओसी के सेल्स मैनेजर सुधीर कश्यप के मुताबिक, आइओसी ने इंडेन गैस उपभोक्ताओं को पेटीएम भुगतान का विकल्प भी मुहैया कराया है, जिसमें 15 रुपये का लाभ दिया जा रहा है। यह सेवा आठ जुलाई से लागू हो चुकी है। पेटीएम सेवा का लाभ लेने के लिए दो शर्ते भी रखी हैं। पहला यह कि एक माह में एक कनेक्शन से एक बार ही रिफिलिंग में लाभ लिया जा सकेगा। दूसरा यह कि पेटीएम से भुगतान के लिए रसोई गैस का दाम 600 रुपये से अधिक हो।

LEAVE A REPLY