विधायक हरीश धामी को पुलिस ने समर्थकों के साथ किया गिरफ्तार

0
322

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आत्मदाह करने आ रहे धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी को पुलिस ने दर्जनों समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस व कांग्रेसियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। विधायक धामी पुलिस अधिकारियों द्वारा सरकार के संरक्षण में अभद्रता किए जाने का आरोप लगाते हुए आत्मदाह की धमकी दी थी।

दरअसल मदकोट में गोरी नदी तट पर खनन में मुनस्यारी पुलिस ने सिंचाई विभाग के निर्माणाधीन तटबंध निर्माण में प्रयुक्त मशीनों का चालान कर दिया था। संबंधित ठेकेदार ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक धामी से करते हुए बताया था कि उन्होंने खनन कार्य के लिए तय रॉयल्टी जमा की थी। इसी बाबत दो दिन पहले विधायक धामी मदकोट चैकी इंचार्ज और मुनस्यारी के एसओ से मिले। एसओ ने उनके साथ अभद्रता की । इसकी शिकायत एसएसपी से करने के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही नहीं होने पर शुक्रवार की रात विधायक ने आइजी और डीजी को मैसेज भेज कर शनिवार को पिथौरागढ़ में सीएम के कार्यक्रम में आत्मदाह की चेतावनी दी।

पुलिस व समर्थकों के बीच हुई धक्का-मुक्की

शनिवार को मुख्यमंत्री पिथौरागढ़ में विकास कार्यक्रमों के लोकार्पण व सामाजिक समरसता कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे। विधायक धामी इस कार्यक्रम में आने के लिए समर्थकों के साथ 110 किमी दूर अपने आवास मदकोट से निकले। पुलिस प्रशासन द्वारा नगर से छह किमी दूर जाजरदेवल थाने के सामने उन्हें रोक दिया गया। पुलिस कर्मियों को विधायक को जबरिया अपने वाहन में बैठा लिया। इसका उनके समर्थक विरोध करने लगे। इस दौरान पुलिस व समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। फोर्स ने विधायक समेत सभी को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY