विधायक मुन्ना सिंह चैहान ने कर्मचारियों व शिक्षकों को मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक किए वितरित

0
1073

विकासनगर के बाबूगढ़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मुन्ना सिंह चैहान ने कर्मचारियों व शिक्षकों को मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने समाज के हर वर्ग को प्रभावित किया है। सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ जरूरतमंदों की हर संभव सहायता कर रही है।

संक्रमण से पैदा हुई परिस्थितियों से उबरने के लिए करें सरकार का सहयोग

जनता से अपील करते हुए विधायक ने कहा कि संक्रमण से पैदा हुई परिस्थितियों से उबरने के लिए उन्हें सरकार का सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव चावला, सतीश अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, जितेंद्र रिंकु, अंकित तोमर, अखिल गोयल आदि उपस्थित रहे।

क्षेत्र के ग्राम नाराया में पोषण माह अभियान के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में महिलाओं के टीकाकरण, पोषाहार, स्वच्छता आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए फल, हरी सब्जियां, प्रोटीन युक्त दालें, मंडुए के आटे का सेवन करने की सलाह दी गई।

LEAVE A REPLY