31 घंटे के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पी. चिदंबरम गिरफ्तार

0
174

सीबीआइ ने बुधवार रात को आखिरकार पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया। आज सीबीआइ उन्हें विशेष अदालत में पेश करेगी। सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसी अदालत से चिदंबरम की हिरासत मांगेगी। वहीं कांग्रेस इस घटनाक्रम पर आक्रामक है। सूत्र बताते हैं कि उसके कार्यकर्ता आज विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट से पी. चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई थी। तभी से पूर्व गृहमंत्री चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से राहत पाने की हरसंभव कोशिश की। यही नहीं जमानत खारिज होने के 24 घंटे से ज्यादा वक्त तक भूमिगत रहने के आरोपों के बीच तमाम कोशिशों के नाकाम होने के बाद उन्हें आखिरकार सामने आना पड़ा।

पिता-पुत्र से हिरासत में सीबीआइ कर सकती है पूछताछ

सूत्रों की मानें तो सीबीआइ कार्ति चिदंबरम को भी आमने सामने बिठाकर पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। ईडी पहले भी अदालत से अनुरोध कर चुकी है कि पिता-पुत्र से हिरासत में पूछताछ करने की इजाजत दी जाए। एजेंसी ने इसके लिए उक्त मामलों में पेचीदे लेन-देन और रिश्वत का हवाला दिया था। सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी पूर्व वित्त मंत्री के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच का दायरा बढ़ा दिया है।

सूत्रों ने बताया कि आईएनएक्स मीडिया एवं एयरसेल मैक्सिस के अलावा कम से कम चार और कारोबारी सौदों में अवैध एफआईपीबी मंजूरी देने में उनकी कथित संदिग्ध भूमिका थी। यही नहीं कई शेल कंपनियों के मार्फत करोड़ों रुपये की रिश्वत कथित तौर पर ली गई थी। जांच एजेंसी अवैध एफआईपीबी मंजूरी के कम से कम चार मामलों में पूर्व वित्त मंत्री की भूमिका की छानबीन कर रही है। ये मामले डियाजियो स्कॉटलैंड लिमिटेड, कटारा होल्डिंग्स, एस्सार स्टील लिमिटेड और एलफोर्ज लिमिडेट से संबद्ध हैं।

कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में चिदंबरम के सामने आते ही सीबीआइ और प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने उनके आवास पर पहुंचकर पूछताछ की और फिर गिरफ्तार कर लिया। उन्हें सीबीआइ मुख्यालय ले जाया गया और उनका मेडिकल भी कराया गया। चिदंबरम को अब नए सिरे से ट्रायल कोर्ट में जमानत की अर्जी लगानी पड़ेगी।

LEAVE A REPLY