डायलिसिस की आवश्यकता वाले मरीजों को मिलेगी राहत

0
784

बेस अस्पताल में एक माह बाद शुरु होगा डायलिसिस सेंटर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में डायलिसिस की आवश्यकता वाले मरीजों को अब अल्मोड़ा से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हाईकोर्ट के निर्देश पर सरकार ने बेस अस्पताल अल्मोड़ा में लंबे समय से बंद पड़े डायलिसिस सेंटर को एक बार फिर से शुरू करने की कार्रवाई तेज कर दी है। एक माह के बाद बेस अस्पताल में डायलिसिस सेंटर काम करना शुरु कर देगा।
अल्मोड़ा में अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊॅ आर.के पाण्डे ने जिला अस्पताल, महिला अस्पताल और बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। निदेशक ने बेस अस्पताल में पहुंचकर डायलिसिस सेंटर सहित इमरजेंसी रूम, ओपीडी वार्ड, एक्सरे कक्ष, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्केन, लैब, जन औषधि केंद्र आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डायलिसिस कक्ष की व्यवस्थाओं को देखा और उसे जल्द शुरु करने के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं जन औषधी केंद्र में प्र्याप्त दवाई रखे जाने के निर्देश भी दिये। बेस अस्पताल के सीएमएस एचसी गढ़कोटी ने बताया कि डायलिसिस सेंटर के चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स एक महीने के प्रशिक्षण में गए हुए हैं उनके आते ही इस डायलिसिस सेंटर को शुरू कर दिया जाएगा। बेस अस्पताल के सीएमएस ने कहा कि डायलिसिस सेंटर के लिए नई मशीनें भी देहरादून से जल्द पहुंचने वाली हैं। डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण में गये चिकित्सकों का इंतजार है। सेंटर के शुरू होने के बाद डायलिसिस की आवश्यकता वाले मरीजों को इसका लाभ मिलेगा और उन्हें इधर उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वहीं उन्होंने बताया कि बेस अस्पताल में मेंडिकल कालेज के भवनों का निर्माण होना है इसके लिए ओपीडी और इमरजेंसी को दूसरे कक्षों में शिफ्ट किया जायेगा।

LEAVE A REPLY