गुलदार के आतंक से दहशत में हैं लोग

0
564

हरिद्वार में रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने प्रभागीय वनाधिकारी से मिलकर गुलदार के आतंक को खत्म करने के लिए बातचीत की। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोग दहशत में है। क्षेत्र में जाने पर जनता उनसे सवाल पूछ रही है। उन्होंने डीएफओ से जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने के लिए कहा। डीएफओ ने उन्हें हमलावर गुलदार के आतंक को समाप्त करने का आश्वासन दिया।

बुधवार को विधायक आदेश चैहान अपने समर्थकों के साथ बिल्वकेश्वर स्थित डीएफओ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने यहां डीएफओ आकाश वर्मा से मुलाकात कर गुलदार के आतंक को रोकने के लिए वार्ता की। विधायक ने बताया कि उनके खेत में बीते दो दिन पहले गुलदार घुस आया।

कई लोगों की जान ले चुका है गुलदार

जबकि हेत्तमपुर में नदी के पास से गुलदार दो कुत्तों को उठा ले गया। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जाने पर लोग उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि गुलदार को पकड़वाने के लिए उन्होंने क्या किया। उन्होंने डीएफओ से कहा कि कई लोगों की जान ले चुके गुलदार के आतंक जल्द से जल्द समाप्त किया जाए। ट्रैंकुलाइज कर या तो उसे पकड़ें अन्यथा मारें।

इस पर डीएफओ ने उन्हें बुधवार शाम तक प्रमुख वन्य जीव संरक्षक से अनुमति मिलने के बाद गुलदार को मारने का आश्वासन दिया। डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि शाम तक अनुमति मिल जाएगी। इसके बाद गुरुवार को शिकारी भी पहुंच जाएंगे। जिन्हें संबंधित क्षेत्र में तैनात कर दिया जाएगा। हमलावर गुलदार की पहचान कर ली गई है।

LEAVE A REPLY