उत्तरायणी मेले में कुमाऊं के लोकगायकों ने अपने गीतों से लोगों को झूमने पर किया मजबूर

0
193

सोमवार सुबह पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर में आयोजित उत्तरायणी मेले में बच्चों की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। शाम को स्टार नाइट में कुमाऊं के लोकगायकों ने अपने गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उत्थान मंच में बच्चों और महिलाओं की ऐपण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 20 से ज्यादा बालिकाओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया। इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों से आई टीमों के बीच रस्साकशी के रोमांचक मुकाबला खेला गया।

झोड़ा प्रतियोगिता में जमकर झूमीं महिलाएं

उत्थान मंच के संरक्षक भुवन जोशी ने बताया कि मेले में बच्चों की फैंसी ड्रेस के साथ झोड़ा और पहाड़ी नाटक प्रतियोगिता आयोजित की गई। झोड़ा प्रतियोगिता में महिलाएं जमकर झूमीं। शाम को स्टार नाइट में उत्तराखंड के नामचीन गायकों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY