हाथ में थाली, चमचा और शंख बजाकर आयुर्वेदिक कालेज में नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

0
765

बुधवार को डीडीओ कोड बहाली को लेकर कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने महाविद्यालयों में 49वें दिन सुबह सुबह 10 से 12 बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया। संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति एवं गुरुकुल राजकीय आयुर्वेदिक कालेज हरिद्वार ने हाथ में थाली चमचा और शंख बजाकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर आयोजित सभा में शिक्षक एसोसिएशन संवर्ग से डा. ओपी सिंह एवं डा. संजय त्रिपाठी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने संघर्ष समिति को डीडीओ कोड बहाली का आदेश जारी करने को दो सप्ताह का समय मांगा था।

लंबे समय से चल रहा है आंदोलन

निर्धारित तिथि 27 जनवरी तक अगर आदेश जारी नहीं होता है तो 28 जनवरी से दोनों परिसरों सहित मुख्य परिसर में भी पूर्ण तालाबंदी की जायेगी। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि डीडीओ कोड बहाली को लेकर लंबे समय से चल रहे आंदोलन को देखते हुये ही कर्मचारी को उग्र होना पड़ रहा है। चतुर्थ श्रेणी प्रांतीय मंत्री दिनेश लखेड़ा एवं संयोजक सचिव शिवनारायण सिंह ने कहा कि दिनों-दिन कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यदि विश्वविद्यालय द्वारा दी गई तिथि तक डीडीओ कोड का आदेश जारी नहीं होता हैं तो 28 जनवरी से मुख्य गेट पर तालाबंदी जारी रहेगी।

धरना प्रदर्शन में डा. अजय गुप्ता, डा. रमेश तिवारी, डा. एचसी चैकियाल, डा. हर्षमणि गैरोला, डा. प्रवेश कुमार, डा. ज्ञानप्रकाश सिंह, कर्मचारी संवर्ग से जसपाल सिंह नेगी, राजपाल सिंह पंवार, सुमन त्यागी, सुदामा जोशी, सुधा पाण्डेय, राहुल तिवारी, हरीश चन्द्र गुप्ता, छतरपाल, मनोज पोखरियाल, अजय कुमार विजयपाल सिंह, रोहिताष, नितिन कुमार, राकेश, दीपक यादव, दिलबर सिंह सत्कारी, रमेश तिवारी, विनोद, बीना शुक्ला, ज्योति नेगी, दिनेश कुमार, नितिन कुमार, दीपक यादव, कल्लु, विनोद कश्यप, अनिल कुमार, रमेश पंत, मोहित मनोचा, ताजबर सिंह, लक्ष्मण प्रसाद वर्मा, अमित सिंह, आशुतोष गेरोला, जगजीत कैन्तुरा, बबलू, अरूण कुमार, आनंदी शर्मा, कांता देवी, आनंदी शर्मा, कला नेनवाल, शकुंतला वर्मा, बीना मठपाल, नीता राणा, पूजा पोखरियाल, संघ्या रतूडी, पूजा, चन्द्रकला, बाला देवी, बुगली, डोली, कुसुम, बिमला आादि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY