पीएम मोदी ने सरकार के कामकाज को लेकर जनता की प्रचलित धारणा को तोड़ाः निशंक

0
431

केंद्रीय मंत्री निशंक ने केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने कम समय में बड़े, कठोर और ऐतिहासिक फैसले लिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के कामकाज को लेकर जनता की प्रचलित धारणा को तोड़ दिया है। विकास की आम आदमी की जरूरतों को पूरा करने के लिए ढांचागत सुविधाओं के विस्तार पर 100 लाख करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। आठ करोड़ लोगों को लक्ष्य से छह माह पहले ही रसोई गैस कनेक्शन दिए गए। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक बिजली, पानी और आवास पहुंचाने की कोशिश की जा रही हैं।

देश की अर्थव्यवस्था के लिए पांच ट्रिलियन डॉलर का रखा लक्ष्य

आतंकवाद के मुद्दे पर आज पूरा विश्व हिंदुस्तान के साथ खड़ा है। तीन तलाक के खिलाफ बने कानून ने मुस्लिम महिलाओं को कुप्रथा और अन्याय से राहत दिलाई है। मंदी के बावजूद चालू वर्ष की पहली तिमाही में देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 28 फीसद की छलांग लगाई है। अब देश की अर्थव्यवस्था के लिए पांच ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य रखा गया है। 10 बैंकों का विलय कर बड़ा कदम उठाया गया।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह की सूझबूझ से समाप्त किए गए अनुच्छेद-370 और 35-ए से देश को 70 वर्षों की छटपटाहट से मुक्ति मिल गई। देश की एकता व अखंडता मजबूत हुई है। केंद्र सरकार के इस कदम से जम्मू-कश्मीर के लोगों को शिक्षा का अधिकार, मिड डे मील, कस्तूरबा गांधी बालिका आवास समेत विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा।

उन्होंने चंद्रयान-दो मिशन का जिक्र करते हुए कहा कि इस मिशन ने 3.84 लाख किमी की यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की। मिशन चंद्रमा से सिर्फ दो किमी दूर रह गया, लेकिन प्रधानमंत्री ने इसरो के वैज्ञानिक समुदाय के प्रति अपनी संवेदनशीलता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को केंद्र से कैंपा फंड की लंबित धनराशि 2675 करोड़ मिल गई।

पर्यावरण के प्रति प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता से सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान तेज हो चुका है। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू और राज्य के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन समेत कई विधायक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY