बकरीद और रक्षाबंधन के त्योहार पर पुलिस व प्रशासन अलर्ट

0
365

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने स्पष्ट कर दिया है कि ईद-उल-अजहा घर पर रहकर ही मनाया जाएगा। लिहाजा, सभी प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। कुर्बानी का पर्व बकरीद यानी ईद-उल-अजहा मनाने के लिए विभिन्न स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। मगर, इस बार कोरोना संक्रमण के चलते सभी पर्व सादगी व बिना भीड़भाड़ के मनाए जा रहे हैं। हालांकि, मुस्लिम समुदाय के लोग बकरीद को लेकर अतिरिक्त छूट देने की मांग कर रहे हैं, इसे देखते हुए पुलिस व प्रशासन अलर्ट है।

डीएम ने कहा कि मस्जिदों में सामूहिक नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। यही नियम कुर्बानी पर भी लागू रहेगा, लोग घर पर रहकर कुर्बानी दे सकते हैं। सामूहिक कुर्बानी की किसी भी दशा में इजाजत नहीं होगी। घर से बाहर यदि कुर्बानी दी गई तो संबंधित के खिलाफ महामारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कुर्बानी के अवशेष को खुले व नालियों में न डालने की भी हिदायत जारी की।

अनावश्यक घर से बाहर घूमने वालों पर होगी कार्रवाई

बकरीद और रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए पुलिस ने गुरुवार शाम शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान आमजन से लाउड स्पीकर के माध्यम से लॉकडाउन का पालन करने की अपील करने के साथ अनावश्यक घर से बाहर घूमने वालों पर कार्रवाई भी की गई। सीओ सिटी शेखर चंद सुयाल ने बताया कि त्योहार को देखते हुए शहर में भीड़ को नियंत्रित करने और अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च घंटाघर, पलटन बाजार, जामा मस्जिद, डिस्पेंसरी रोड, धामावाला, हनुमान चैक, कांवली रोड, गांधीग्राम आदि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से होकर गुजरा।

LEAVE A REPLY