भाजपा नेता प्रमोद सावंत ने मनोहर पर्रिकर के निधन के पश्चात गोवा के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है। उनके साथ सुदीन धावलीकर और विजय सरदेसाई ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। विजय सरदेसाई गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख हैं और सुदीन धावलीकर महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक हैं। इन दोनों पार्टियों के सहयोग से ही गोवा में मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में भाजपा की सरकार चल रही थी। पर्रिकर के निधन के बाद इन दो पार्टियों के सहयोग से अब यह जिम्मेदारी प्रमोद सावंत निभाएंगे।
बुधवार को साबित करेंगे बहुमत
मंगलवार को शहर के पास पोरवोरिम के राज्य सचिवालय में गोवा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने अपना कार्यभार संभाला। डॉ. सावंत मुख्यमंत्री का पदभार संभालने से पहले शहर के पास डोना पाउला में दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के निजी आवास पर गए और पर्रिकर के बेटे उत्पल और अभिजीत से मिले और बाद में उन्होंने शहर के महालक्ष्मी मंदिर के भी दर्शन किये। प्रमोद सावंत ने कहा कि बहुमत साबित करने के लिए बुधवार को राज्यपाल से विधानसभा का सत्र बुलाने का आग्रह किया है।
डॉ. सावंत ने कहा कि मंत्रियों को प्रभार जल्द से जल्द सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि 20 मार्च (बुधवार) को सदन में शक्ति परीक्षण की संभावना है। उन्होंने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष माइकल लोबो सदन में शक्ति परीक्षण कराने के लिए अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष होंगे।
मनोहर पर्रिकर मेरे लिए पिता तुल्यः सावंत
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी प्राथमिकता प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने और पर्रिकर की सुशासन की शानदार विरासत को आगे बढ़ाना है। दिवंगत मुख्यमंत्री के परिवारवालों से मुलाकात के बाद सावंत ने संवाददाताओं से कहा, मनोहर पर्रिकर मेरे लिए पिता तुल्य व्यक्ति थे। वह मेरे लिए प्रेरणास्रोत… सब कुछ थे। मैं जो हूं, उन्हीं के कारण हूं। पर्रिकर के कारण ही मैं विधायक बना, फिर विधानसभाध्यक्ष और अब मुख्यमंत्री।
सावंत ने मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद उन्हें फूलों के गुलदस्ते लेकर बधाई नहीं देने की भी अपील की क्योंकि राज्य में शोक है। उन्होंने कहा , मार्गदर्शक मनोहर भाई (पर्रिकर)का आभारी हूं। मुझे सुशासन की शानदार विरासत को आगे ले जाने के लिए आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए।