राहुल गांधी ने ममता बनर्जी पर बोला हमला, केवल वादें करतीं है और कुछ नहीं

0
494

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के चंचल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ममता बनर्जी और सीपीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि आपने सालों सीपीएम को देखा, फिर आपने ममता जी को चुना। जो अत्याचार सीपीएम के समय होता था, वही अत्याचार ममता जी के समय में हो रहा है। उस वक्त एक संगठन को लेकर सरकार चलाई जाती थी, आज एक व्यक्ति के लिए चलाई जाती है। राहुल गांधी ने कहा कि क्या नौजवानों को रोजगार मिल गया। क्या किसानों को कोई सहायता मिली। एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी जी झूठ बालते हैं, वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी सिर्फ केवल वादें करती हैं, लेकिन कुछ भी नहीं होता है।

उससे पहले पार्टी के कुछ शीर्ष स्तरीय नेताओं की मुख्य मंच पर उपस्थिति के बीच भीड़ इतनी बेकाबू हुई कि मुख्य मंच के लिए बने बैरिकेडिंग को तोड़ लोग अंदर प्रवेश कर गए। हालांकि पुलिस की सक्रियता के बीच स्थिति को काबू करने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस के बीच-बचाव के बीच समर्थक एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकते रहे।

राहुल को सुनने पहुंचे समर्थकों ने जमकर काटा बवाल

राहुल गांधी बिहार के पुर्णिया में चुनावी सभा समाप्त कर चंचल में दोपहर पहुंचने वाले थे। मंच से कुछ दूर पर ही उनके हेलिकॉप्टर के लिए अस्थाई हेलिपैड बनाया गया था। इससे पहले राहुल को सुनने पहुंचे समर्थकों ने जमकर बवाल काटा। वे यहां शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का आगाज करेंगे। राहुल कांग्रेेेस कार्यकर्ताओं को चुनावी संदेश देंगे। उनकी यह सभा ऐसे समय में की जा रही है, जब वाममोर्चा और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर कोई बंटवारा नहीं हो पाया है। दोनों पक्षों ने अकेले मैदान में उतरने का फैसला किया है।

शनिवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार के पूर्णिया जिले के रंगभूमि मैदान पहुंचे हैं जहां उन्होंने मंच से पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि 2014 में आपने गरीबों के खाते में 15 लाख डालने का आश्वासन दिया था और अब कहते हैं कि सब चैकीदार हैं। मैं तो आपसे पूछना चाहता हूं कि आप कैसे चैकीदार हैं? चैकीदार तो अमीरों के घर में होते हैं। राहुल ने आगे कहा कि पीएम ने मित्रों के जेब से पैसा निकालकर भाई को दे दिया।

LEAVE A REPLY