छात्रा से दुराचार का आरोपी सलाखों के पीछे

0
630

अल्मोड़ा। जिले में नाबालिग बालिकाओं के साथ दुराचार करने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। जुलाई माह में नाबालिग बालिकाओं से दुराचार की 5वीं घटना सामने आई है। जिले के चौखुटिया क्षेत्र में एक युवक के नाबालिग छात्रा से दुराचार करने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा से दुराचार किये जाने की रिपोर्ट उसकी मां ने पुलिस में की है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नाबालिग का अल्मोड़ा में मेडिकल कराया। वहीं आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
रोज की तरह दोपहर में कक्षा 10 में पढने वाली छात्रा स्कूल से अपने घर को वापस जा रही थी। रास्ते मे उसे उसी के गांव पड़ोस में रहने वाले युवक ने घेर लिया ओर उसे पकड़ कर पास के ही एक गधेरे में लेे गया। युवक ने उसका मुह बंद करके उससे दुराचार करने का प्रयास किया। इस दौरान रास्ते से आ रही अन्य छात्राओं और गांव की एक महिला ने यह सब देखा तो उन्होंने हल्ला मचाया। हल्ला सुनकर आरोपी वहां से भाग गया। उसके बाद छात्रा रोते रोते अपने घर पहुची और उसने सारी बात अपनी मां को बताई। छात्रा की मां ने मामले की शिकायत पुलिस में की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई। तुरंत छात्रा का मेडिकल कराया गया। वहीं आरोपी गोविन्द सिंह के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जुलाई माह में नाबालिग बालिकाओं से दुराचार का यह पांचवा मामला है। उन्होंने इस तरह की घटनाओं के बढ़ते ग्राफ पर चिंता जताई।

LEAVE A REPLY