महिला हो अथवा पुरुष किसी के साथ भी न हो अन्याय: डॉ. हरक सिंह रावत

0
598

कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे भाजपा विधायक महेश नेगी के प्रकरण के संदर्भ में कहा कि सबको न्याय मिलना चाहिए, लेकिन यह भी सुनिश्चित होना आवश्यक है कि किसी कानून का दुरुपयोग न होने पाए।

कानूनों का भी किया जाता दुरुपयोग

डॉ.रावत ने कहा कि यह गंभीर विषय है। मामले में दोनों ही पक्ष हैं। उन्होंने कहा कि कानून सबको न्याय देने के लिए है। किसी के साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए। फिर चाहे वह महिला हो अथवा पुरुष। जिसने गलती की है, उसे सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कई मामलों में यह भी देखा जाता है कि तमाम कानूनों का दुरुपयोग भी किया जाता है। वह तो इसके भुक्तभोगी रहे हैं।

डॉ.रावत ने कहा कि पूर्व में जब जेनी प्रकरण हुआ तो वह महिला को जानते तक नहीं थे। इसे देखते हुए उन्होंने तब सीबीआइ जांच व डीएनए जांच की मांग उठाई, क्योंकि वे पाक साफ थे। बावजूद इसके उन्हें तब मंत्री पद गंवाना पड़ा था। उन्होंने कहा कि बाद में सीबीआइ और डीएनए जांच में स्थित साफ हो गई। उन्होंने कहा कि कोई गलती न होने के बावजूद वह सालभर परेशान रहे थे।

LEAVE A REPLY