युवक को मंहगी पड़ी छात्रा से छेड़छाड़, लोगों ने धुनाई कर जुलूस निकाला

0
329

घर से ट्यूशन पढ़ने जा रही इंटर की छात्रा को रास्ते में रोककर एक युवक ने छेड़छाड़ की। छात्रा के शोर मचाने पर राहगीरों ने युवक को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। जानकारी पर छात्रा के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़कर अपने गांव ले गए। ग्रामीणों ने युवक की जमकर धुनाई करने के साथ ही उसके आधा सिर मुंडवाकर जुलूस निकाला। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।

मामला लक्सर कोतवाली के रायसी क्षेत्र का है। रायसी क्षेत्र के गांव निवासी एक ग्रामीण की पुत्री इंटर की छात्रा है। वह निकट के गांव में ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती है। मंगलवार को भी छात्रा साइकिल से ट्यूशन पढ़ने के जा रही थी। बताया गया कि इस दौरान मार्ग में पहले से मौजूद एक युवक ने उसे रास्ते में रोक लिया और छेड़छाड़ करने लगा। इस बीच छात्रा ने विरोध करते हुए शोर मचा दिया।

आधा सिर मुंडवा दिया युवक का

इस पर यहां से गुजर रहे बाइक सवार राहगीर वहां पहुंचे और उन्होंने युवक को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। इस बीच घटना की जानकारी छात्रा के परिजनों को हुई। इसके बाद छात्रा के परिजन ग्रामीणों को साथ लेकर मौके पर आ गए। छात्रा के परिजनों व ग्रामीणों ने युवक की जमकर धुनाई करने के बाद उसका आधा सिर मुंडवा दिया। फिर उसका गांव में जूलूस निकाला गया।

बाद में युवक को रायसी पुलिस चैकी ले जाकर पुलिस को सौंप दिया गया। इस बीच युवक के परिजन भी चैकी पहुंच गए। चैकी प्रभारी रघुवीर सिंह चैधरी ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने युवक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY