‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म ‘लव आज कल’ के प्रमोशन के लिए बीग बॉस के घर के अंदर आने वाले हैं। बिग बॉस 13 में हर वीकेंड कुछ न कुछ नया होता है। इस दौरान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कार्तिक आर्यन, शहनाज कौर गिल की नकल करते नजर आ रहे हैं। कार्तिक इसमें खुद को थप्पड़ भी मारते दिखाई दे रहे हैं।
सलमान खान के निशाने पर रहे पारस छाबड़ा
आपको बता दें कि हाल ही में घर के अंदर तीन मेहमान आए जिसमें करण सिंह ग्रोवर, विंदू दारा सिंह और गौतम गुलाटी शामिल रहे। सभी घरवालों से मिलकर वे बेहद खुश हुए। इसके अलावा सलमान खान के निशाने पर इस बार पारस छाबड़ा रहे जिसमें उन्हें सलमान के साथ बदतमीजी करते भी देखा गया। बाद में सलमान खान, ‘तू बाहर मिल’, बोलकर पारस को धमकी देते नजर आए।
बताते चलें कल मधुरिमा तुली विशाल आदित्य सिंह को फ्राइंग पैन से पीटने के कारण घर से बाहर हुईं। सलमान खान ने खुद उन्हें घर से बाहर किया।