खाई में गिरी कार, चार बच्चों समेत छह की मौत

0
480

बुधवार सुबह साढ़े दस बजे सहारनपुर (छुटमलपुर) से उत्तरकाशी जाते समय कार नगुण-भवान मार्ग पर मोरियाणा टॉप से 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने से चार बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए।

सभी घायलों को सीएचसी थत्यूड़ पहुंचाया

सूचना मिलते ही मौके पर पहंुचे डीएम उत्तरकाशी आशीष चैहान, धनोल्टी के एसडीएम रजा अब्बास, तहसीलदार बीडी भट्ट सहित थत्यूड़, धरासू थाना, राजस्व पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। छह शवों के साथ चार घायलों को खाई से निकाला गया। इसके तुरंत बाद 108 के जरिये सभी घायलों को सीएचसी थत्यूड़ पहुंचा दिया गया। बताया जा रहा कि कार सवार सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने सहारनपुर से उत्तरकाशी जा रहे थे। इधर, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं।

इस दर्दनाक हादसे में सहारनपुर के छुटमलपुर निवासी सरफराज पुत्र सईद अहमद की पत्नी तहरीम (32 वर्ष), 15 वर्षीय बेटी रिजा, नौ वर्षीय बेटी नताशा और दो वर्षीय बेटे शम्मी की मौत हो गई। जबकि अलाउद्दीन पुत्र खुर्शीद की पत्नी शहजादी (26 वर्ष) और सात माह की बेटी अतिया की जान चली गई। सरफराज और अलाउद्दीन भी इस हादसे में घायल हुए हैं। अलाउद्दीन की दो बेटियां मलायका और तुब्बा भी घायल हैं।

LEAVE A REPLY